20 फीट लंबा अनार का पेड़

सालासर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम शोभासर के शनि महाराज मंदिर में 20 फीट से अधिक लंबा अनार का पेड़ है, शनि मंदिर के पुजारी लालचंद भार्गव ने बताया की 5 वर्ष पहले यह अनार का पेड़ लगाया था, तब इसकी उंचाई 2 फीट के आसपास थी, पांच वर्ष में विशेष देखरेख के कारण इसकी उंचाई काफी बढी है व अनार के फल भी उच्च किश्म के सिंदुरी रंग के लगते है, लालचंद भार्गव ने बताया कि अनार के पौधे की लम्बाई अमूमन 10 फीट से ज्यादा नहीं होती है, लेकिन विशेष देखरेख से इस की उंचाई काफी बढी है
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।