पुलिस ने किया लूट की वारदात का खुलासा - दो को किया गिरफ्तार, छह लाख की राशि की बरामद

Jun 13, 2023 - 16:20
 0
पुलिस ने किया लूट की वारदात का खुलासा - दो को किया गिरफ्तार, छह लाख की राशि की बरामद


अलवर। एन ई बी थाना पुलिस ने साठ फीट रोड पर विगत दिनों हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने करीब छह लाख की राशि बरामद की है।
एसपी अलवर आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना तीन जून की है, जिसकी रिपोर्ट चार जून को एनईबी थाना पुलिस में दर्ज कराई गई। जहां रिपोर्ट में बताया गया कि पीडि़त व उसका साथी तीन जून को फिरोजपुर झिरका से अलवर आए ओर उन्होंने सूर्य नगर स्थित एचडीएफसी एटीएम से करीब पांच लाख साठ हजार रुपए एवं अलग एटीएम से एक लाख चालीस हजार रुपए की राशि निकाली। जैसे ही वे एटीएम के बाहर निकले तो वहां दो बाइकों पर आए चार-पांच बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की ओर उसके हाथ से कैश लूट कर ले गए। जिस पर मामला दर्ज कर एनईबी थाना पुलिस ने जांच शुरु की।
एसपी अलवर ने बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी मन्नाका एनईबी थाना निवासी सददीक खान व बेलाका गांव निवासी सजिद खां को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब छह लाख रुपए की राशि बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे में एसपी द्वारा गठित टीम में एनईबी थाना के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, एएसआई  मोहनलाल, एचसी राजेश सारण, कांस्टेबल इमरान, हरेती, रामकिशन, देवेन्द्र व दीनमोहम्मद शामिल रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।