शराब ठेके पर पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही..

Jun 3, 2023 - 15:23
 0
शराब ठेके पर पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही..

उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के सामने शराब ठेके पर रात 8:00 बजे बाद शराब बिक्री होने पर शराब की दुकान पर पुलिस प्रशासन व उच्च अधिकारियों की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्यवाही के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गई। शराब की दुकान पर कार्यवाही एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस के जवानों ने शराब ठेके को बंद करवाया और नियमानुसार कार्यवाही कर आबकारी विभाग उच्च अधिकारियों को मामले को लेकर अवगत करवाया। ग़ौरतलब है कस्बे में देर रात तक खुलेआम शराब की दुकाने खुली रहती है साथ ही कस्बे में अवैध शराब की ब्रांच भी संचालित है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।