पटवारी गिरदावर तहसीलदारों का पेन डाउन _जिले के सभी उपखंड कार्यालयो पर किया धरना प्रदर्शन
धौलपुर राजस्थान। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले जिले भर में पटवारी गिरदावर एवं तहसीलदारों ने राज कार्य संपादित नहीं किया एवं पेन डाउन रखा तथा जिले के समस्त उपखंड कार्यालयो पर धरना प्रदर्शन किया गया
पटवार संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास जाटव ने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद का 4 अक्टूबर 2021 को सरकार के साथ समझौता हुआ था जिसकी क्रियान्वित्ति नहीं की गई तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री महोदय की उपस्थिति में 23 अप्रैल 2023 को समझौते के बिंदुओं की क्रियान्वित्ति एक महीने के अंदर करने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक समझौते के किसी भी बिंदु पर आदेश जारी नहीं हुआ इससे प्रदेश भर के समस्त पटवारी गिरदावर एवं तहसीलदारों में असंतोष व्याप्त है एवं उन्होंने आदेश जारी होने तक राज्य कार्य नहीं कर कर पेन डाउन करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत जिले भर में पेन डाउन रखा गया
तहसीलदार सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष धर्म सिंह जाटव ,कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पटवार संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास जाटव के नेतृत्व में जिले भर में समस्त उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंप गए