पहल एक अभिनव प्रयास संस्था ने अंबेडकर पार्क निर्माण के लिये दी राशि...

उदयपुरवाटी। पहल एक अभिनव प्रयास संस्थान के तहत राकेश देवठिया ने एक बार फिर समाज सेवा के रूप में डॉ. अंबेडकर सेवा सदन के तहत भोड़की ग्राम में बनने जा रहे अंबेडकर पार्क निर्माण के लिए 11,000/- रु की राशि का सहयोग किया। जिसका ग्रामवासियों ने आभार प्रकट किया। इस दौरान पहल एक अभिनव प्रयास संस्था के अध्यक्ष राकेश देवठिया, उपाध्यक्ष महेश जाखड़ एंव ग्रामवासी प्रधानाचार्य मदन , राजू ठेकेदार, कुलडाराम , श्रीराम, शेखर, अरविंद,रवि,लीलाधर,मोहन राकेश सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।