टोल मुक्त करने को लेकर हुई सभा का आयोजन,

May 2, 2023 - 16:07
 0
टोल मुक्त करने को लेकर हुई सभा का आयोजन,

उदयपुरवाटी।
किरोड़ी धाम में मंगलवार को हिरामल जी महाराज मंदिर में  गुर्जर समाज की सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हीरामलजी महाराज के सभी भक्तों का अमावस्य के दिन लोहागर्ल जाने वाले भक्तों के वाहन का टोल मुक्त को लेकर सभा का आयोजन किया गया। साथ ही देवसेना की नई कार्यकारिणी देव सेना संगठन में नए सदस्य जोड़कर संगठन का विस्तार भी किया गया। इस मौके पर बाल विवाह को रोकना ,दहेज प्रथा को बंद करना आदि को लेकर रोक लगाने की अपील की। जिले के सभी हीरामल जी के भक्तों का अमावस्या के दिन टोल फ्री करना मई महीने में हीरामल जी के 151 मंदिरों के पुजारियों की होगी। इस मौके पर देवसेना के 11 नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर देव सेना संगठन में शामिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा ने की मुख्य अतिथि महाराज आजाद सिंह थे । विशिष्ट अतिथि बेसहारा संगठन के अध्यक्ष शीशराम गुर्जर सभी पदाधिकारियों को देव सेना के जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर देवसेना के महासचिव रोशन गुर्जर, तहसील अध्यक्ष ताराचंद पोसवाल, मदन पोसवाल, जीतू फौजी,रोहीताश जोधपुरा, देव गुर्जर ,रोहिताश कसाना, सुनील गुर्जर खरकड़ा व हीरामल के सभी भगत मौजूद रहे। देव प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा राज्य सरकार तत्काल गुर्जर समाज की बैकलॉग की भर्तियों को भरें गुर्जर समाज के 5% आरक्षण को नौवीं अनुसूची में जोड़ा जाए देवनारायण की योजनाओं में बढ़ोतरी की जाने की बात भी कही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।