विराटनगर को कोटपूतली बहरोड में जोडे जाने का विरोध

Apr 4, 2023 - 16:12
 0
विराटनगर को कोटपूतली बहरोड में जोडे जाने का विरोध

विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती मैड पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को इलाके के लोगों ने जयपुर जिले यथावत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जताकर आक्रोश व्यक्त किया।क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यथावत जयपुर जिला ही हमारे लिए सबसे उत्तम है, विराटनगर कुंडला के 36 कौम के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग जल्दी धरना,विरोध आंदोलन के ऊपर उतारू होंगे। जिसके लिए इलाके के लोगों की बैठक आयोजित हुई।गोरतलब है कि विराटनगर मैड कुंडला क्षेत्र के संघर्ष समिति के लोग सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले थे।क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर विराटनगर तहसील को यथावत रखने की पुरजोर मांग की है।इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागण,पूर्व सरपंच रामेश्वर सैनी ,रामचंद्र यादव, बंसी जाट, मुकेश सैनी, भैरूराम,गोपी राम सैनी, भगवान सहाय सैनी, श्रीराम गुर्जर, विशंभर सोनी,लालचंद, छोटेलाल यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।