बंदूक से फायर कर व्यापारी दम्पति से लूट करने के प्रयास के एक ओर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी उमेश मेघवाल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..
उदयपुरवाटी कस्बे के बस स्टैंड स्थित होलसेल किराना सामान की दुकान पर व्यापारी हिरालाल गोयल व उसकी पत्नी से लूट के प्रयास को लेकर व्यापारी पर फायरिंग मामले में थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा अज्ञात हमलावरों की तलाश हेतु विशेष टीमों का गठन कर सम्भावित स्थानों के लिये रवाना किया तथा घटनास्थल से जाने वाले कच्चे पक्के रास्तो पर लगे सीसीटीवी फूटेज चैक किये सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों द्वारा तौलिये से मुंह ढका रखने तथा फोटो साफ नही आने के कारण आरोपीयों की पहचान करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया फिर भी टीम द्वारा लगातार प्रयास कर गोपनीय रूप से व सोशल मीडिया की सहायता से आरोपीयों की पहचान की गयी गहनता से अनुसंधान करते हुये घटना के हर पहलू पर बारिकी से जांच करने के पश्चात घटना का आरोपी राहुल कुमार कल्याण को
कल गुरुवार को गिरफ्तार किया गया जिससे घटना के सन्दर्भ में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी उमेश मेघवाल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। और घटना में शामिल हरियाणा के 2 ओर आरोपी फरार चल रहे है जिनके पीछे भी पुलिस की टीमें लगी हुई है। गठित पुलिस की टीम में एसएचओ ब्रजेन्द्र शिमह, थाना उपनिरीक्षक सुरेश सिंह,कांसटेबल राजेश,कांस्टेबल भागीरथमल, एंव भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे