राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलिंपिक खेल मशाल रथ यात्रा के सवाई माधोपुर पहुंचने पर‌ प्रशासन द्वारा नगर परिषद परिसर में कार्यक्रम‌ किया आयोजित 

राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलिंपिक खेल मशाल रथ यात्रा के सवाई माधोपुर पहुंचने पर‌ प्रशासन द्वारा नगर परिषद परिसर में कार्यक्रम‌ किया आयोजित 


सवाई माधोपुर राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक खेल मशाल रथ यात्रा आज सवाई माधोपुर पहुंची। आगामी 5 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रहे राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलिंपिक खेल मशाल रथ यात्रा के सवाई माधोपुर पहुंचने पर‌ प्रशासन द्वारा नगर परिषद परिसर में एक कार्यक्रम‌ आयोजित किया गया। जिसमे जिला कलेक्टर सुरेश कुमार, एसडीएम कपिल‌ शर्मा, जिला‌ खेल‌ अधिकारी मीनू‌ सोलंकी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व‌ अन्य कर्मचारियों ने मशाल रथ यात्रा का स्वागत किया। सवाई‌ माधोपुर जिले में शहरी ग्रामीण ओलिंपिक खेल की मशाल लेकर पहुंचे सभी कलाकारों का साफा और माला पहनाकर राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।मशाल यात्रा के पहुंचने के साथ ही जिले में राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलिंपिक खेल की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस दौरान ओलिंपिक रथ यात्रा के साथ आए कलाकारों ने राजस्थान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी नाटक मंचन के माध्यम से दी और राजीव गांधी ग्रामीण एंव शहरी ओलिंपिक खेलों के महत्व को समझाया। इस दौरान जिला‌ कलेक्टर सुरेश‌ कुमार ओला ने कहा कि शहरी एंव ग्रामीण राजीव गांधी ओलिंपिक खेलों से खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और इसी का नतीजा है कि पूरे जिले में अच्छी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जो गर्व की बात है, उन्होंने शहरी एंव ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में सभी प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही । इस दौरान कलेक्टर ने ओलिंपिक खेलों की तैयारियों की भी जानकारी दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए । कलेक्टर ने बताया कि ओलिंपिक रथ यात्रा का प्रमुख उद्देश्य 5 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रामीण एंव शहरी ओलिंपिक खेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बाद मशाल यात्रा मलारना डुंगर के लिए रवाना हो गई ।