11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारी सड़कों पर, विराटनगर से बड़ी तादाद में पहुंचे जयपुर

Aug 25, 2023 - 15:35
 0
11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारी सड़कों पर, विराटनगर से बड़ी तादाद में पहुंचे जयपुर


 विराटनगर । 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारी ने शुक्रवार को जयपुर पहुंचकर प्रदर्शन किया है बता दें राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विराटनगर कस्बे से नर्सिंग कर्मचारी का प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचा है बता दें राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई का बिगुल बजा है।शुक्रवार को पूरे राजस्थान भर में 1 दिन का सामूहिक अवकाश कर नर्सिंग कर्मचारी ने कार्य का बहिष्कार किया। बता दें केंद्र में समान वेतन भत्ते, केडर रिव्यू ,नरसिंह निदेशालय ,उच्च शिक्षा भत्ता सहित 11 सूत्रीय  मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं नर्सिंग कर्मचारी।इस दौरान विराटनगर ब्लॉक से जिला संयोजक तुलसीराम जांगिड़, जिला सह संयोजक संयोजक कृपाशंकर, रमेश गुर्जर, ब्लॉक संयोजक अशोक गुप्ता ,राजेंद्र, हेमंत ,मालीराम, महेंद्र ,राजवीर, तेजपाल ,देशराज, आनंद, दौलत, हेमचंद, विजय, दानवीर, राजवीर सहित अनेको लोग पहुंचे हैं।वहीं जिला संयोजक तुलसीराम जांगिड़ ने बताया कि नर्सिंग कर्मचारी व सरकार के बीच शुक्रवार को कोई सफल वार्ता नहीं हो पाई है। जिसको लेकर प्रदेश भर में अगर 5 सितंबर तक नर्सिंग कर्मचारी की मांग नहीं मान ली जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।