नर्सेज़ ने फागोत्सव उल्लासपूर्ण रूप से मनाया, फूलों की खेली होली

Mar 4, 2023 - 15:02
 0
नर्सेज़ ने फागोत्सव उल्लासपूर्ण रूप से मनाया, फूलों की खेली होली

अलवर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन अलवर द्वारा प्रथम फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन सामान्य चिकित्सालय स्थित आईएमए हॉल में हर्षोल्लास पूर्ण तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य श्वेता सैनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा ,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आई एम अध्यक्ष डॉ विजय पाल यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम पटेल, नर्सिंग अधीक्षक रीटा रोज, सुशीला शर्मा ,कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र चौधरी थे। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक अशोक जैन योगेश खट्टर, कुमकुम डेविड रहे। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में नर्सेज़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए तथा सभी ने चंदन एवं फूलों के द्वारा होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाइयां प्रेषित की। गौरतलब है कि नर्सेज त्यौहार के  अवसर पर भी अपने कार्य में कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करती रहती हैं। इसलिए आज उनके मनोबल को बनाए रखने के लिए संगठन द्वारा प्रथम फगोत्सव का आयोजन किया  सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया ।
 इस अवसर पर ओमप्रकाश महिवाल, सुदेश चौधरी, रीना कँवर, अनिल सुरेला, मातादीन बिसारिया , देवकीनंदन मीणा,पदम यादव, राजेश गुप्ता, पूनम मलिक, हेमलता ,सुषमा भाटिया, हरीश जायसवाल, सविंदा प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा,गिरीश शर्मा, दिलीप यादव, राजेंद्र वर्मा, शशि पाल यादव , नीरू जैन, वीरेंद्र मीणा, सुरेश मीना, गोविंद नरुका, सुनीता मीणा, नेहा जैन, मनीष बंशल, राजकुमार जैन, सुखपाल वर्मा मनोज सिंह, डॉ जितेंद्र ,राजकुमार सोनी, शीला यादव ,रचना चौधरी ,सोनिया कौशिक, मथुरा गुर्जर, कविता मीणा ,योगेश यादव, श्योराम मीणा ,बंशोराम भाटी,संदीप,गजेंद्र वर्मा, आरिफ खान ,राजेंद्र यादव ,अजय जसवंत वर्मा ,सनोज यादव,राजवीर ,गुंटर सिंह सहित सैकड़ों नर्सेज उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र अरोड़ा, भगवत सिंह नरुका ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।