मंत्री टीकाराम जूली ने सड़क का किया उद्घाटन

Apr 21, 2023 - 15:29
 0
मंत्री टीकाराम जूली ने सड़क का किया उद्घाटन

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर शहर के वार्ड नंबर 30 में करीब ₹30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री जूली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जन कल्याण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है वही बजट घोषणाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को जो विशेष सौगातें दी हैं उनको अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र मीणा, सुदर्शन यादव, तेजपाल सैनी, कृष्ण पालावत, पीसी मीणा, धर्मवीर चौधरी, निहाल सिंह, राधेश्याम, नागपाल पंजाबी सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।