मंत्री जूली ने किया बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से आम आदमी के अधिकारों को सुरक्षित कर सभी नागरिकों को समानता के अवसर प्रदान किये है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है।
मंत्री जूली मुण्डावर के गांव मैनपुर में डॉ. भीमराव विकास समिति की ओर से डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए संविधान निर्माता के रूप में सामाजिक न्याय दिलाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होने उपस्थित लोगो से डॉ अम्बेडकर के पद चिन्हों और संकल्पों पर चलने का आहवान करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ अम्बेडकर ने संविधान के जरिए समाज के प्रत्येक वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने का अद्वितीय कार्य किया है। उन्होने मैनपुर में अम्बेडकर भवन, मैनपुर से श्रीकृष्ण नगर लिंक रोड, एससी मौहल्ले में श्मशान घाट की चार दीवारी तथा बोरिंग लगवाने की भी घोषणा की।
राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मैनपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चलाई जा रही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन, पालनहार योजना, दिव्यांग स्कूटी योजना एवं विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक संबल देने का कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज को एकरूपता के रूप में पिराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांतों एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है उन्होंने युवाओं से बाबा साहेब के मार्ग पर चलने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास को तरजीह देकर विभिन्न विकासात्मक कार्य कराए गए हैं तथा शेष रहे विकास के कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा दिए जाएंगे।
इस अवसर पर कविता यादव, ललित यादव, डॉ. गौरव यादव, गंगाराम पटेल, शिक्षाविद सुन्दर लाल भटेडिया, अनिता चौधरी, उमरदीन खान सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या ग्रामीण लोग उपस्थित थे।