ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग की आयोजित

May 8, 2023 - 15:45
 0
ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग की आयोजित

अलवर। जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के जिलाध्यक्ष व बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा व किशनगढ़ विधायक व किसान आयोग के उपाध्यक्ष दीपचंद खेरिया ने किशनगढ़बास में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को आमजन के बीच लेकर जाना है और गांव- गांव, ढाणी -ढाणी जाकर ग्रामीण अंचल के वासियों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर, जनता जनार्दन को उपरोक्त कैंपों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए जागरूक करने तथा आमजन को 10 जनकल्याणकारी  योजनाओं के फायदे बताने के निर्देश दिए ।
विधायक दीपचंद खेरिया ने कहां की राजस्थान सरकार ने आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया है इन महंगाई राहत कैंपों में आकर आमजन को खुशियां मिल रही है, गरीब, जरूरतमंद, वंचित एवं अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों के लिए ये योजनाएं वरदान साबित हो रही है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल, रामप्रसाद गुर्जर,  फूल चंद शर्मा, प्रीतम मेहँदीरत्ता, नारायण साईवाल, गौरीशंकर विजय, विक्रम यादव, दशरथ सिंह राठौड़, शिवचरण गुप्ता, संदीप अग्रवाल, समय सिंह, विजेंद्र कुमार, दीपक चौधरी, आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।