मैडीकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित

Aug 21, 2023 - 16:18
 0
मैडीकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित

अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय स्थित पीएमओ कक्ष में मैडीकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने पीएमओ को निर्देश दिये कि सामान्य चिकित्सालय के लिए आवश्यक संसाधनों आदि के लिए मरीजों के हित में प्राथमिकता निर्धारित कर कार्य को गति प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों के हित में यदि आवश्यक हो तो बिना बैठक का इंतजार किए बिना कार्य कराए जा सकते है।
जिला कलक्टर ने समिति के सदस्यों से विचार विमर्श कर सामान्य चिकित्सालय की मरम्मत एवं आइसोलेशन वार्ड हेतु 26.31 लाख रूपयें, सामान्य महिला एवं शिशु चिकित्सालय के आवश्यक सिविल कार्यों हेतु 30 लाख रूपये, चिकित्सालय में 100 मरीज बेंच 50 रिवोलविंग चेयर एवं अलमारी आदि हेतु 10 लाख रूपये, चिकित्सालय के चार बड़े वार्ड एवं शिशु वार्ड हेतु 20 एसी, 12 चैनल ई.सी. जी मशीन-05 नग, क्रशकोर्ट ट्राली 10 नग आदि के लिए 5 लाख रूपये, नेत्र विभाग हेतु एक स्कैन मशीन के लिए 3 लाख रूपये, पेस्ट कन्ट्रोल हेतु वार्षिक दर संविदा किए जाने हेतु 4 लाख रूपये, महिला चिकित्सालय हेतु 50 हजार रूपये की लागत से 4 टोकन मशीनें, आरबीजी विथ एक्सरे मशीन व डेन्टल इंपलांट मशीन हेतु 3 लाख रूपयें की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत बैठक में सामान्य चिकित्सालय के सुनियोजित विकास संसाधनों की आवश्यकता, भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय के विस्तार आदि के संबंध में एक कमेटी गठित कर ओवर ऑल प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे इस गठित कमेटी की रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर ने विगत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। जिस पर पीएमओ ने अवगत कराया की विगत बैठक में नई लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए गए थे जिसकी अनुपालना में लिफ्ट लगा दी गई है। शीघ्र ही चालू की जाएगी। फायर सेफ्टी उपकरणों के काम का 18.85 लाख रूपये का तकमीना तैयार किया जा चुका है। यूआईटी के द्वारा यह कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार सामान्य एवं महिला चिकित्सालय में 41 लाख रूपये की लागत से दीवार उंची करवाए जाने का कार्य पीडब्लयूडी द्वारा शीघ्र चालू कराया जा रहा है। सामान्य एवं महिला चिकित्सालय में विद्युत उपकरणों के रिपेयर का कार्य प्राप्त तकमीने के आधार पर यूआईटी के द्वारा शीघ्र कराया जाएगा। सामान्य, महिला एवं शिशु चिकित्सालय के सिविल कार्य का तकमीना करीब 75 लाख रूपये का प्राप्त हुआ है जो राशि ऐजेंसी को हस्तांतरित की जा चुकी है। कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। विगत बैठक में हुए निर्णयों की अनुपालना में चिकित्सालय के पीआईसीयू वार्ड एवं अन्य हेतु 20 नर्सिंगकर्मी, 2 दंत टैक्निशियन प्लेसमेंट ऐंजेसी के माध्यम से नियोजित कर लिए गए है। साथ ही तीनों चिकित्सालयों के लिए 60 आईपी बेस्ड सीसीटीवी कैमरे का टेंडर प्रक्रियाधीन है।
बैठक में शहर विधायक संजय शर्मा ने मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सामान्य चिकित्सालय में स्वीकृत किए गए कार्यों को यथाशीघ्र चालू कराने तथा सामान्य चिकित्सालय में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं मरीजों के लिए सुविधाओं में विस्तार करने के संबंध में सुझाव दिए ।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, यूआईटी के अधिशासी अभियन्ता प्रमोद शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता, श्रीराम मीणा, एनएचएम के अधिशासी अभियन्ता बी. एल मीना, डॉ. तरूण यादव, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।