विप्र फाउंडेशन का महाकुंभ आज, जुटेंगे हजारों विप्र बंधु - मंत्री कल्ला और गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा भी आएंगे

अलवर। विप्र फाउंडेशन का आठवां विप्र महाकुंभ रविवार को थानागाजी में आयोजित होगा। इस महाकुंभ में अलवर जिले के अलावा जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, दौसा और टोंक जिलों से बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु शामिल होंगे। जहां ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों पर खुली चर्चा कर इनके निराकरण पर विचार विमर्श होगा। खुली चर्चा की इस जाजम पर प्रमुख राजनेता भी मौजूद रहेंगे।
विप्र महाकुंभ में शिरकत करने पहुंच रहे प्रमुख राजनेताओं में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं गुजरात के प्रभारी डॉक्टर रघु शर्मा, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, रोहिश्व शर्मा, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, विधायक रामलाल शर्मा, अलवर विधायक संजय शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा आदि प्रमुख होंगे। इस महाकुंभ में आशीर्वाद देने कई संत महात्माओं का भी समागम होगा।
इस बीच विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा शनिवार को ही थानागाजी पहुंच गए और यहां पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। इसी प्रकार शिक्षा मंत्री भी शनिवार शाम को अलवर पहुंच गए जो विप्र महाकुंभ में भाग लेकर जयपुर लौटेंगे। विप्र महाकुंभ से पूर्व मंगल कलश यात्रा भी निकलेगी, जिसमे 1100 महिलाएं मंगल कलश लेकर महाकुंभ स्थल पर पहुंचेगी।