टांटिया शिवालय में सवा लाख बत्तियों से की  भगवान शंकर की महाआरती

टांटिया शिवालय में सवा लाख बत्तियों से की  भगवान शंकर की महाआरती


राजलदेसर न्यू सर्विस । राजलदेसर के टांटिया  शिवालय में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए मंदिर के पुजारी पंडित देवकीनंदन दाधीच, धर्मेंद्र, भगवती प्रसाद दाधीच ने बताया प्रातः मंदिर परिसर में  विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें भगवान आशुतोष का शाम 7 बजे विशेष तरह के फूलों से श्रृंगार किया गया  ।   कस्बे के अनेको  शिव भक्तों ने भाग लिया  एवं शाम 8 बजे सवा लाख बत्तियों  से भगवान शंकर की महा आरती की गई । जिसमें महिलाओं की संख्या  अधिक थी  । मंदिर परिसर में पैर रखने  की  जगह नहीं थी महा आरती के बाद मंदिर परिसर में शाम 9 बजे भगवान आशुतोष का सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । जिसमें राजलदेसर कस्बे के अनेकों शिव भक्तों ने भाग लिया । रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । इसी प्रकार पांडे  शिवालय में भी महा आरती एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें पंडित नंदलाल  शर्मा, धनपत शर्मा के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए एवं मंदिर को विशेष तरह के फूलों से सजाया गया महा आरती के बाद मंदिर परिसर में कस्बे के सुंदरकांड वाचक तुलसीराम एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें देर रात्रि तक श्रद्धालु गण भजनों का आनंद लेते रहे इस अवसर पर भूतनाथ मंदिर, पुष्कर नाथ शिवालय में भी विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए ।