विधायक शर्मा ने मंहगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण, आमजन कैंपों का उठाए ज्यादा से ज्यादा लाभ
सरदारशहर। राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए पूरे राजस्थान में महंगाई राहत शिविर के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों का अच्छा रुझान देखा जा रहा है। लोग राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में बड़ी संख्या में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इसी प्रकार क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा द्वारा भी राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत भादासर के कैम्प का निरिक्षण कर विधायक पं.अनिल शर्मा ने गारंटी कार्ड वितरण किए। कैम्प में जनसुनवाई कर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि गांव की समस्याओं का निदान तुरंत करें और विद्युत विभाग बिजली के तारों को तुरंत प्रभाव से ऊपर करवाये। कोई भी अधिकारी कर्मचारी कैम्प में नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जायेगी। कैम्प में उपखण्ड अधिकारी बिजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल , कांग्रेस अध्यक्ष महावीर माली, रामलाल सारण, पूनमचंद तिवारी, मांगीलाल पारीक, शंकरलाल पारीक, गंगासिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्यजन नागरिक उपस्थित थे। इसी प्रकार बेजासर में कैंप का निरीक्षण कर इंटरनेट के टावर की समस्या को देखते हुए उपखंड अधिकारी को अच्छे इंटरनेट टॉवर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। जिससे आनलाईन पंजीयन तिव्रता से किया जा सके। इस अवसर पर विकास अधिकारी जगदीश व्यास, तहसीलदार कमलेश महरिया, राकेश किलाणिया सहित 23 विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति