यूरिया खाद के लिए किसानों की लगी लंबी लंबी कतारें, यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं किसान
सरदारशहर। तहसील में कच्चा बस स्टैंड स्थित आपणी बहुउद्देशीय सहकारी समिति व रामसीसर भेड़वालिया क्रय-विक्रय सहकारी समिति में यूरिया आने के बाद किसानों की लंबी लंबी कतारें लग गई। कृषि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति पर प्रत्येक किसान को छह-छह बैग वितरण किए गए। अड़मालसर के किसान मांगीलाल व भागीरथ ने बताया कि पिछले कई दिनों से यूरिया खाद नहीं आने के कारण किसानों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहां पर विधानसभा उप चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने दावा कि था कि यह सीट कांग्रेस जीतने के बाद विधानसभा क्षेत्र में कहीं पर भी यूरिया खाद की किसानों के दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। जबकि उपचुनाव के दौरान तो क्षेत्र में 20 गाड़ियों से 14 हजार बैग क्षेत्र में आए थे। जबकि चुनाव पूर्ण होने के बाद वापस क्षेत्र में यूरिया किल्लत शुरू हो चुकी है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सरसों, गेहूं में यूरिया का छिड़काव होना है। इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। किसानों को यूरिया नहीं उपलब्ध करवाई गई तो प्रत्येक गांव में आंदोलन किया जाएगा। सोसायटी के प्रबंधक प्रशांत चाहर व सुरेंद्र डूडी ने बताया कि इस बार काफी दिनों के बाद यूरिया की सप्लाई नहीं आने पर किसानों को कतार में लगना पड़ा है। क्षेत्र में ज्यादा डिमांड को देखते हुए 10 गाड़ियों की डिमांड की है। इस मौके पर उपस्थित किसान मांगीलाल तिवारी, सरपंच कानाराम, सुभाष सारण, भागीरथ बुगालिया, मांगीलाल मेघवाल, चुन्नीलाल, शीशराम, भीमराज, कैलाश कुमार, अनिल, सीताराम आदि किसान उपस्थित थे।
चूरू में यूरिया डीएपी की रैंक बनवाने की कर चुके हैं मांग
चूरू जिले के किसानों को यूरिया डीएपी के लिए दर-दर की ठोकरें प्रतिवर्ष खानी पड़ रही है। जिसको देखते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां ने पत्र लिखकर केंद्रीय कृषि मंत्री से चूरू में यूरिया डीएपी का रैंक पॉइंट बनवाने की मांग कर चुके हैं। सांसद ने बताया कि में इस मामले में कृषि मंत्री से मिलकर क्षेत्र के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए जल्द ही रैंक पॉइंट का सर्वे करवाकर चालू करवाने का काम करेंगे।