राजस्थान विधानसभा की पुस्तकालय समिति झारखण्ड अध्ययन यात्रा पर
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की पुस्तकालय समिति झारखण्ड में 4 से 6 सितम्बर तक अध्ययन यात्रा करेगी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अनुज्ञा पर विधानसभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने इस आशय के आदेश जारी किए समिति के सभापति रामनारायण मीना, सदस्य धर्मनारायण जोशी, संजय शर्मा और विधानसभा पुस्तकालय के अधिकारी विकास चतुर्वेदी योगेश चन्द्र शर्मा सोमवार को सांगानेर एयरपोर्ट से वायुयान से रवाना होकर देवघर पहुँचे यह समिति झारखण्ड के देवघर, रांची और अन्य स्थानों का दौरा करेगी और झारखण्ड विधानसभा की सहचर समिति से विचार-विमर्श करेगी।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।