चीन में भारतीय टीम ने फहराया परचम
चीन में हुई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चूरू की बेटी निकिता ने किया प्रतिनिधित्व
चूरू। चाइना में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित हुई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक चैंपियनशिप की 20 किलोमीटर पैदल चाल में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा।
चीन में हुई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का चूरू की बेटी निकिता ने प्रतिनिधित्व कर भारत का परचम लहराया।
कांस्य पदक जीतकर अपने गृहनगर चूरू पहुंची एथलीट निकिता लांबा का रेलवे स्टेशन शानदार स्वागत किया गया। चूरू रेलवे स्टेशन पर निकिता और उनके प्रशिक्षक ईश्वर सिंह लांबा का चूरूवासियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी हरफूल सिंह भांभू ने निकिता को एवं देवकरण रणवा ने प्रशिक्षक ईश्वर सिंह लांबा का पहनाकर अभिनंदन किया। राजेंद्र बुडानिया, राजदीप, विक्रम, श्रीचंद, प्रकाश लांबा, एडवोकेट राजेंद्र राठौड़, रामकुमार कड़वासरा, सांवरमल प्रजापत, बनवारी सिला शिलायच, नंदराम चाहर, विनोद चाहर, निकिता के पिता राजकुमार लंबा आदि ने निकिता को माला पहनाकर स्वागत किया। निकिता एवं प्रशिक्षक लांबा खुली गाड़ी में रेलवे स्टेशन से जुलूस के साथ निकिता के घर पहुंचे जहां बालिका महाविद्यालय के प्रो.मंसूर , हाउसिंग बोर्ड के निवासियों, खिलाड़ियों एवं परिवार जनों ने निकिता का स्वागत किया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति