हैरिटेज निगम आयुक्त ने किशन पोल व आदर्श नगर जोन में सफाई व्यवस्था देखी

Dec 20, 2022 - 16:20
 0


वार्ड 82 के सीएसआई को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस


वार्ड 83 में कचरा नहीं उठने पर संवेदक फर्म को नोटिस व बिल में कटौति के निर्देश

जयपुर,। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीना ने मंगलवार कोे किशनपोल व आदर्श नगर जोन के 4 वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया  मीणा ने ट्रांसपोर्ट नगर से आर.ए.सी. गेट तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वार्ड नं. 82 में सफाई ठीक नहीं पायी जाने पर उन्होंने मुख्य स्वास्थय निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये। मीना ने वार्ड नं. 83 आर.ए.सी. गेट से गलता गेट तक सफाई ठीक-ठाक पायी, लेकिन कचरा नहीं उठने के कारण संबंधित सवेंदक फर्म को नोटिस देने एवं उसके बिलों में कटौती करने के निर्देश प्रदान दिये।
  वार्ड नं. 58 गलता गेट से लाल डूंगरी होते हुए सूर्य नगर व देशभूषण नगर तक आयुक्त ने संबंधित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थय व जमादार को सफाई व्यवस्था को सुधारने के कड़े निर्देश दिये  एवं वार्ड नं. 80 लक्ष्मीनारायणपुरी जैन मंदिर वाली गली व मोहन बाड़ी तक उक्त स्थलों पर सफाई ठीक पायी जाने पर कर्मचारियों को सराहा।
 मीणा ने वार्ड नं. 77 मोहनबाड़ी से  सूरजपोल गेट होते हुए रामगंज एरिया तक उक्त स्थलों के निरीक्षण के दौरान सफाई ठीक नहीं पायी गयी इस  पर उन्होंने जमादार को डांट फटकार लगाई तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिये। मीना ने रामगंज एरिया में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण भी किया जहां निरीक्षण के दौरान व्यवस्था ठीक पायी गयी। उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार वर्मा दौरे के दौरान साथ रहे ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।