धारदार हथियार से हमला कर गेस्ट हाउस मालिक की हत्या

Jun 16, 2023 - 16:00
 0
धारदार हथियार से हमला कर गेस्ट हाउस मालिक की हत्या

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाना क्षेत्र के सलावटिया में गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक  गेस्ट हाउस मालिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही हैं।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया की सलावटिया में एनएच-27 के करीब स्थित समदानी गेस्ट हाउस का मालिक सागर समदानी गेस्ट हाउस में सो रहा था।इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने गेस्ट हाउस में घुस कर धारदार हथियार से हमला कर दिया।सागर अपनी जान बचाने के लिए गेस्ट हाउस से बाहर भाग कर आया।लेकिन हमलावरों ने वहां भी उस पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे सागर की मौके पर ही मौत हो गई।अपराधी इतने शातिर थे कि सबूत मिटाने के लिए गेस्ट हाउस में लगे सीसी टीवी कैमरे और डीवीआर  भी अपने साथ ले गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सागर के शव को बिजौलियां सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया। भीलवाड़ा से पहुंची डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य उठाए।वहीं लोगों द्वारा  सागर के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर डीएसपी कीर्ति सिंह ने  शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी  व  हत्या का राजफाश करने का भरोसा दिलाया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।