गुढ़ागौड़जी झुंझुनू जिले में था ,हैं, ओर रहेगा-मंत्री गुढा

मंत्री गुढा ने पूर्व विधायक पर कसा तंज कहा 80 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र भाषा मे बात करने का आरोप लगाया..
आंदोलनकारीयो को लेकर मंत्री गुढा ने कहा ये सब राजनीति है...
उदयपुरवाटी। राज्यमन्त्री राजेन्द्र सिंह गुढा के गिरावड़ी फार्म हाउस पर स्कुटी वितरण के दौरान मंत्री गुढा से नीमकाथाना को जिला बनाये जाने की घोषणा के बाद उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में आंदोलन हो रहे है जिसको लेकर राज्यमन्त्री गुढा ने कहा कि गुढ़ागौड़जी तहसील झुंझुनु जिले में ही रहेगी। मेने मुख्यमंत्री को लेटर दिया उसमें लिखा है कि गुढ़ागौड़जी तहसील के गांवों के अलावा सिंगनोर,रघुनाथपुरा,पोसाना,धमोरा के गांव गुढ़ागौड़जी में जुड़ना चाहते हैं और इंद्रपुरा के लोग उदयपुरवाटी तहसील में रहना चाहते है।यह एक प्रोसेस है जो चल रही है। मंत्री गुढा से पूछा कि आप आंदोलनकारियों के पास क्यो नही जा रहे,क्षेत्र में रोज जा रहा हु ओर लोगो से मिल भी रहा हु और आंदोलनकारियों के लिये कहा कि ये सब राजनीति है और में फिर कह रहा हु गुढ़ागौड़जी झुंझुनु में है था और रहेगा। जो आंदोलन कर रहे हैं उनके पास कोई मुद्दा नही है इसलिये यह गुढ़ागौड़जी को नीमकाथाना में जुड़ने का झूठा मामला बना रखा है। उसके बाद मंत्री गुढा से रामवतार धींवा जो 6 दिनों से नीमकाथाना जिला बनने के बाद गुढ़ागौड़जी को नही जोड़ने को लेकर और झुंझुनु में ही रहने को लेकर अनशन पर बैठे हैं उसके बारे में पूछा तो मंत्री गुढा ने कहा यह कोई मुद्दा हैं ही नही है ये बेबुनियादी है,उनको स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये।
इसी के साथ पूर्व विधायक पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि भोड़की का सरपंच जिनकी उम्र 80 साल की उम्र के व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा मे बात करते हैं ओर ये बीजेपी के लोग है जो जाति व धर्म बंटवारे की राजनीति करते हैं।
बॉक्स-
राहुल गांधी की संसद रद्द को लेकर लेकर मंत्री का बयान..
राहुल गांधी देश के झुझारु नेता हैं पूरे देश भर में भारत जोड़ो यात्रा पैदल निकाली ,और बिना किसी छोटे से मामले में फसाया गया। ओर बीजेपी आने वाले समय मे तानाशाह की तरफ जा रही हैं जैसे रसिया,अरब देश,चाइना में चुनाव नही होते उसी तरह बीजेपी देश मे तानाशाह की सरकार बनाना चाह रही है।
राज्यमन्त्री -राजेन्द्र सिंह गुढा