सादुलपुर राजगढ से किसान सभा और नौजवान सभा चूरू कलेक्ट्रेट घेराव को लेकर पैदल कूंच कर हुए रवाना 02 जून को चूरू जिला कलेक्ट्रेट का करेंगे घेराव
सादुलपुर,। खरीफ 2021 और खरीफ 2022 के फसल बीमा की आपत्ति को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा राजगढ़ के हजारों की संख्या में किसान और नोजवान बुधवार शाम को 4 बजे एसडीम कार्यालय राजगढ़ के सामने से चूरू कलेक्ट्रेट के घेराव को लेकर रवाना हुए। जिसमें ट्रैक्टर, ट्राली, पिकअप, गाडिय़ों के जलसे के साथ रवाना हुई हैं। वहीं रास्ते में आने वाले गाँवों के किसान भी सम्मलित होंगे। सुनील पूनियां ने बताया कि किसान और नौजवान का बुधवार रात्रि को विश्राम रतनपुरा गाँव में होगा, जहाँ पर आस-पास के गाँवों के किसान शामिल होकर 01 जून को सुबह 6.00 चूरू के लिए रवाना होंगे और दूधवाखारा में दोपहर विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि वहाँ से आसपास के गाँवों से सैकड़ों किसान शामिल होकर शाम को 3.00 बजे ढाढर के लिए रवाना होंगे तथा 01 जून को रात्रि विश्राम ढाढर टोल पर होगा। जहाँ से चूरू तहसील के आसपास के गाँवों से सैकड़ों की तादाद में शामिल होकर किसान और नौजवान 02 जून को चूरु कलेक्ट्रेटका घेराव करेंगे। सुनिल पूनियां ने बताया कि राजगढ़ के किसान और नौजवान एसडीएम कार्यालय राजगढ़ के सामने 18 जनवरी 2023 से लगातार महापड़ाव पर बैठे रहे तथा 134 दिन के महापड़ाव के बाद किसानो और नौजवानों ने चूरु कलेक्ट्रेट के घेराव को लेकर पैदल मार्च यात्रा निकालने व चूरू कलेक्ट्रेट का घेराव करने का फैसला लिया था। उन्होंने बताया कि चूरू जिले के खरीफ 2021 में 181 पटवार मंडलों में आपत्ति लगी हुई है उसका अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। जिसके चलते 2022 में चूरू जिले के करीबन 47 पटवार मंडलों में आपत्ति लगी हुई है, जिसमें राजगढ़ के 7 पटवार मंडल में और सिद्धमुख तहसील के 17 पटवार मंडल शामील हैं। पैदल यात्रा में सुनील पूनिया, नरेंद्र ढाका, रामनिवास बैरासर, नरेंद्र पूनिया, रामनिवास लांबा, बेगराज, राजेंद्र खुड्डी, मनीष गोस्वामी, नरेश लुटाना सदासुख, सुरेश थिरपाली, जयकरण ग्वालिसर, आदराम, प्रताप, जलेसिंह, रामनिवास लाम्बा, उमेद सदाउ, रामकुमार, राजपाल, विजेंद्र, कुंभाराम, सीताराम प्रजापत, जयलाल, गौरीशंकर, हरिराम नाई, नेतराम खुड्डी, सीताराम, नाथूराम, जगदीश, श्रवण, लखवीर चनाना, किशनलाल चैनपुरा बड़ा, बनवारीलाल, बिशनसिंह, कृष्ण मेघवाल, सुरेंद्र राठौड़, नूर मोहम्मद सिद्धमुख, जागर हुसैन, शिशपाल, बजरंग, दीपाराम बैरासर छोटा, रिछपाल, जयसिंह फोजी बेवड़, धर्मपाल, रामचंद्र, शिवराज, पिरदान, उम्मेद, विकास, संदीप, रजनीश, राजकुमार, नवीन गोकुल, बलवान, सोमवीर, तरुण, बलवान कांघल, नवीन मील, पिकेंद्र कालरी, रविन्द्र नेहरा, रविन्द्र डोकवा, राजेश पूनिया भीमसना, सतीश मूंड, धर्मपाल, जयकारण नाई, आरपी धुवा, भूपसिंह ढाका, गोकुल मिठड़ी पट्टा, चंदूराम चाँदगोठी, निहाल सिंह लुटाना राजू, फुलसिंह, भूपसिंह ढाणी बड़ी, रामावतार रेजड़ी, काशीराम पूनिया लुटाना सदासुख, राजेश बिजारनिया, दलीप, सुशील रामपाल बेवड़, कुलदीप धानोठी बड़ी, सोनू, मीरसिंह, छोटूराम, अजय, सतीश, सोनू, गोपाल लांबा, मारू, नीरज, नितेश, ईश्वर भंभाडा, दिनेश व जयसिंह आदि उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति