वैन मोटरसाइकिल में भिड़ंत चार गंभीर रूप से घायल, हादसे में तीन महिलाएं भी हुई चोटिल

Dec 20, 2022 - 16:17
 0

जहाजपुर/  देवली रोड कांटिया पेट्रोल पंप के सामने वन एवं मोटरसाइकिल जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिस में मोटरसाइकिल सवार दो युवक एवं वेन में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए एवं वैन में सवार तीन महिलाएं भी चोटिल हो गई। जानकारी के मुताबिक कटिया पेट्रोल पंप के सामने बाइक पर सवार जयसिंह पिता कालूराम मीणा, आशिष पिता दुर्गालाल मीणा निवासी ऊंचा देवली की तरफ जा रहे थे सामने से आ रही मारुति वैन की भिड़ंत से मारुति वैन में सवार अमरगढ़ निवासी पिता-पुत्र उदय पुरी पिता देवीलाल पुरी प्रहलाद पुरी पिता उदय पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए एवं साथ में बैठी तीन महिलाएं को भी टक्कर होने से चोटे आई है। जिनको जहाजपुर चिकित्सालय में लाया गया। ख़बर लिखे जाने तक जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। मारुति वैन में सवार चोटिल हुए महिलाओं का कहना है कि केकड़ी परिवार के सदस्य को दिखाने के लिए अस्पताल गए थे।
हादसे के  का कहना है कि मारुति वैन व मोटरसाइकिल में टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि जिसकी दूर दूर तक सुनाई दी ओर मोटरसाइकिल वैन के टक्कराने से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और मारुति वैन का सामने का हिस्सा टूट गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।