जयपुर महाखेल के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ

Jan 15, 2023 - 15:37
 0
जयपुर महाखेल के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ


पावटा। (निसं.)जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर रविवार को जयपुर महाखेल का शुभारंभ हुआ। विराटनगर विधानसभा के पावटा व बडनगर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाश ताखर, महामंत्री मुखराम धनखड़ ने बताया कि पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए पावटा में 11 टीम व बडनगर में 15 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। ताखर व धनखड ने बताया कि विधानसभा स्तर पर प्रत्येक खेल मैदान से चार टीमें पहुंचेगी। पावटा से जोधपुरा, कल्याणपुरा, प्रागपुरा व कूनेड विजेता रही। जो विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कन्हैयालाल मीणा, एससी मोर्चा जिला महामंत्री बद्री प्रसाद चौहन, रानी रत्ना कुमारी, कांशीराम लम्बोरा, प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विराटनगर भागीरथमल यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।