नीमकाथाना में फायरिंग कर लूट की घटना को दिया अंजाम
नीमकाथाना पाटन(निंस)।नीमकाथाना के औद्योगिक क्षेत्र में विगत रात्रि को एक किराने की दुकान पर लूट करने आए तीन बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया। नीमकाथाना कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र नीमकाथाना में गोवर्धन सिंह राजपूत की किराने की दुकान है जहां रात को तीन बदमाश बाइक पर उसकी दुकान पर लूट को अंजाम देने आए। जब गोवर्धन सिंह ने विरोध किया तो गोवर्धन सिंह के बायें पांव पर गोली चला दी । गोली की आवाज सुनकर मौके पर गोवर्धन सिंह की बहन पिंकी पहुंची तो बदमाशों ने पिंकी के सर पर बंदूक के बट से वार किया जिससे वह भी घायल हो गई। दोनों को जिला कपिल अस्पताल पहुंचाया गया जहां गोवर्धन सिंह को जयपुर रैफर कर दिया गया । थानाधिकारी कुमावत ने बताया कि इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है वहीं घायल गोरधन सिंह की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति