धीरासर के किसानों ने 11 हजार केवी की लाइन के तोड़े पोल व खोले जम्फर, अजीतसर के 55 कृषि कनेक्शन बंद, किसानों ने किया आंदोलन

सरदारशहर। तहसील के गांव अजीतसर के 55 कृषि कनेक्शनों के तार चूरू के धीरासर गांव की रोही से अज्ञात लोगों ने हटाकर बिजली के पांच पोल तोड़ने के कारण मंगलवार से 55 कृषि कनेक्शन बंद पड़े है। जिससे अजीतसर गांव के किसानों ने एक्सईएन कार्यालय में विरोध करते हुए एक्सईन गिरधारीलाल सिहाग को ज्ञापन देकर हटाए गए बिजली के कनेक्शनों को वापस जुड़वाने की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने धीरासर गांव की रोही से बिजली तार हटाने व पोल तोड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मुगदमा दर्ज करवाया है। गांव के सीताराम श्योराण व मुखराम बाना ने बताया कि बिना सूचना देकर अचानक 55 कृषि कनेक्शनों को बंद करने से खेतो में रबी की फसल नष्ट हो रही है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 12 घंटे में कोई समाधान नहीं किया गया तो सरदारशहर से जयपुर जाने वाली मेगा-हाईवे को जाम किया जायेगा। परमानंद प्रजापत ने बताया कि वर्तमान में तापमान माइनस में आने के कारण रबी की फसलों को सिचाई की बहुत ज्यादा जरूरी होती है। जिससे जमीन गर्म होने से पाळा कम फसलों में नुकसान करता है। ज्ञापन देने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंद कनेक्शनों को जल्द चालू करवाया जायेगा। इस मौके पर सीताराम, मुखराम, नथाराम, राजेंद्र देहडू, तुलछीराम, सीताराम, सुरेंद्र, संतलाल शर्मा, मगाराम, शिशराम, सुरेंद्र सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।