पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों की दिलचस्पी नहीं,  12 हजार किसानों ने केवाईसी अपडेट नहीं करवाई, अटक सकती है किस्त

Jan 16, 2023 - 15:45
 0
पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों की दिलचस्पी नहीं,  12 हजार किसानों ने केवाईसी अपडेट नहीं करवाई, अटक सकती है किस्त

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र सदारशहर व भानीपुरा तहसील के किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 40 हजार 500 किसानों में से 12 हजार 150 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। यहां पर किसान सम्मान निधि योजना से किसानों का मोह भंग होता दिख रहा है। जबकि प्रशासन के द्वारा बार-बार किसानो को जागरूक करने के बाद भी कोई सक्रियता नहीं नही दिखा रहे है। जिन्होंने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है।ई-केवाईसी के अभाव में किसानों की योजना की किस्त अटक सकती है। वहीं प्रशासन ने किसानों से ई-केवाईसी करवाने की अपील की है। सरदारशहर तहसीलदार कमलकिशोर महरिया व भानीपुरा तहसीलदार नितिशकांत शर्मा ने बताया कि अभी भी वंचित किसान है वो अपनी ई-केवाईसी करा सकते है। सरदारशहर नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को बैंक खातों में तीन किस्तों में छह हजार रूपए प्रति वर्ष की राशी ट्रांसफर की जाती है। यह राशी तभी आएगी जब किसान ई-केवाईसी करवाने के बाद ही खाते में आएगी। प्रशासन ने आमजन से अपिल करते हुए अगर किसान अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाते हैं तो उन्हें किसान सम्मान निधि की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग के सहयोग से किसानों को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि तय समय में अपनी केवाईसी अपडेट करवा लें। इसके बाद ही किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल सकेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।