रिक्त पदों के चलते विद्यार्थियों व ग्रामीणों के दिया धरना

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
चार अध्यापकों के एक साथ ट्रांसफर के बाद ग्रामीणों में रोष
बीदासर - निकटवर्ती ग्राम कातर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल करेजड़ा के विधार्थियों व ग्रामीणों ने आज स्कूल पर ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 351 विद्यार्थी है जबकि अध्यापक के 12 पद रिक्त चल रहे है, सिनीयर तक स्कूल है एक भी व्याख्याता नही है। विद्यार्थियों ने बताया कि सिर पर परीक्षा है इस समय और अधिक मास्टरों की जरूरत है लेकिंन यहां उल्टा हो रहा है मास्टर लाने की बजाय प्रधानाचार्य सहित चार अध्यापकों का अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया है, उनका ट्रांसफर रद्द किया जावे या उनके स्थान पर दूसरे अध्यापक लगाया जावे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते मांगे पूरी नही की गई तो विशाल प्रदर्शन केरेगे फिर भी जररूत पड़ी तो चक्काजाम करेंगे।
उन्होंने कहा की जब स्कूल सीनियर में क्रमोन्नत हुई तो काफी खुशी हुई कि विद्यार्थियों के पढाई की सुविधा के साथ किसी डोकोमेंट को प्रमाणित करने के लिए ग्रेजुएटेड अधिकारी व व्यख्याता होने पर दूर दराज नही जाना पड़ेगा लेकिन सीनियर स्कूल में एक भी व्यख्याता नही है जिसके कारण ग्रामीणों को निराश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक मात्र सीनियर स्कूल है यहाँ पर अध्यापकों की सख्त जरूरत है यदि समय रहते हमारी मांगे पूरी नही की गई तो आगामी कोई भी चुनाव होगा तो उनका बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर पर सरपँच रामनारायण चोधरी, गोविंद मिल, राजेश सारण, रामलाल पाण्डर सहित सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि धरना की सूचना मिली है ग्रामीणों से बात करके समस्या समाधान का प्रयास करेंगे।