आंखो पर पट्टी बांधकर चलाई बाईक, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

सुजानगढ़ (नि.सं.)। जादूगर सम्राट विराट के जूनियर विराट ने सड़क सुरक्षा का संदेश देनेे के लिए आंखो ंपर काली पट्टी बांधकर बाजारों से बाईक रैली निकाली। इस दौरान जादूगर सीनियर विराट ने बताया कि हमारा संदेश ये है कि हम लोग हेलमेट लगाकर व पट्टी बांधकर बंद आंखों से बाईक चला सकते हैं, तो आप लोग खुली आंखों से हेलमेट लगाकर बाईक क्यों नहीं चला सकते। इस दौरान जादूगर विराट ने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। दूसरी ओर जादूगर विराट को हरी झंडी दिखाकर भामाशाह पवन तोदी ने सालासर रोड़ से रवाना किया। शुभम तोदी ने जादूगर की आंखों पर तीन पट्टियां बांधी। इस दौरान सुशील तोदी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। जादूगर विराट ने बताया कि 17 हजार से अधिक शो दुनियां के अनेकों देशों में शो कर चुका हूं और जादू जैसी छुपी हुई कला को संरक्षित करना मेरा उद्देश्य है। वहीं मूनलाईट सिनेमाहॉल में 6 जनवरी की शाम से जादूगर के दो शो चालू किए जायेंगे। भामाशाह पवन तोदी ने बताया कि सुजानगढ़ के लोग कला प्रेमी हैं और जादू काफी बड़ी कला है, इसलिए लोग जादू को जरूर देखें।