जिला कलक्टर ने समस्त डीईओ, सीबीईओ, पीईईओ, यूसीईईओ की ली वर्चुअल बैठक

जिला कलक्टर ने समस्त डीईओ, सीबीईओ, पीईईओ, यूसीईईओ की ली वर्चुअल बैठक


सवाई माधोपुर, 17 जनवरी। जिले के समस्त डीईओ, सीबीईओ, पीईईओ, यूसीईईओ की वर्चुअल बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
वर्चुअल बैठक में जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए कमजोर बालकों का चिन्हिकरण उनके लिए विशेष शिक्षा की व्यवस्था करवाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने संबंधित पीईईओ को अपने परिक्षेत्र के जिन विद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त है वहां पर शैक्षिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। विशेष आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यकतानुसार शिक्षकों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यालयों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो में लोकार्पण, शिलान्यास, वार्षिकोत्सव में जन प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए। शौचालय, मरम्मत के प्रस्ताव ग्राम पंचायत को देकर विकास अधिकारी के पास भिजवाना सुनिश्चित करें।