जिला कलक्टर ने राज्य कर्मचारियों के भुगतान के आदेश एसआईपीएफ पोर्टल पर सिंगल क्लिक से किए जारी

Apr 1, 2023 - 16:29
 0
जिला कलक्टर ने राज्य कर्मचारियों के भुगतान के आदेश एसआईपीएफ पोर्टल पर सिंगल क्लिक से किए जारी

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अलवर के कार्यालय में पहुंचकर राज्य कर्मचारियों के 1035 प्रकरणों में 77 करोड 78 लाख 92 हजार 623 रूपये के भुगतान के आदेश ऑनलाइन एसआईपीएफ पोर्टल पर सिंगल क्लिक से जारी किए ।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नई व्यवस्था के तहत कार्मिक कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे ताकि सेवानिवृत कर्मचारियों को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सेवा के कार्मिकों के प्रकरणों के निस्तारण हेतु जीपीएफ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उसमें अलवर कार्यालय के कार्मिकों ने सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अलवर के कार्यालय के भवन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भवन की मरम्मत आदि के प्रस्ताव बनाकर भिजवाए ।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि अलवर जिले में कार्यरत 1035 राज्य कर्मचारियों जिनकी बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2023 को परिपक्व हो रही है इन सभी प्रकरणों का निस्तारण अभियान चलाकर नियत तिथि से पूर्व ही 27 मार्च 2023 को निस्तारित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन 1035 प्रकरणों में 77 करोड 78 लाख 92 हजार 623 रूपये का भुगतान किया जाना है जिनके आदेश आज जिला कलक्टर ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर संभाग द्वितीय की अतिरिक्त निदेशक संतोष अमिताभ की मौजूदगी में कार्यलय परिसर में एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन सिंगल क्लिक से जारी किए है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।