जिला कलक्टर ने किया शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य स्थल का निरीक्षण
योजना के तहत शहर में साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण के कार्य को गति देवे - जिला कलक्टर
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत मालवीय नगर में पार्क की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया ।
जिला कलक्टर ने मस्टरोल की जांच कर कार्य स्थल पर नियोजित 44 श्रमिकों व 2 मैट की स्थिति को जांचा। मस्टरोल के अनुसार सभी श्रमिक नियोजित पाए गए। उन्होंने कार्य का निरीक्षण कर नगर परिषद की कनिष्ठ अभियन्ता एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की सहप्रभारी को निर्देश दिये कि यह कार्य बहुत बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर में अन्य स्थानों पर साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण के कार्य करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्क की रंगाई-पुताई के साथ आसपास के क्षेत्र में झाडियों आदि की साफ-सफाई की जाए। पेन्ट आदि कार्य आकर्षक ढंग से करना चाहिए।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति