विद्युत कटौती  का समय बदल बदलने की मांग

Jan 21, 2023 - 16:04
 0
विद्युत कटौती  का समय बदल बदलने की मांग


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक की जा रही एक घण्टे की विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने कटौती का समय बदल कर दिन में किए जाने की मांग की।लोगों ने बताया को सुबह कटौती किए जाने से जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चों के टिफिन बनाने समेत अन्य कामों में दिक्कतें आती हैं।जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं।ऐसे में विद्यार्थी भी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं।वहीं कटौती की वजह से कस्बे के कई मोहल्लों में जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैं।साथ ही कृषक वर्ग  भी सुबह की बिजली कटौती से परेशान हैं।लोगों की मांग हैं कि सर्दी की वजह से दिन में लाइट की इतनी आवश्यकता नहीं रहती हैं।अगर ये एक घण्टे की कटौती दिन में कर ली जाए तो लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकती हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।