गुढ़ागौड़जी बचाओ संघर्ष समिति के सौजन्य से गुढ़ागौड़जी में उमड़ा जन सैलाब..

Apr 1, 2023 - 16:17
 0
गुढ़ागौड़जी बचाओ संघर्ष समिति के सौजन्य से गुढ़ागौड़जी में उमड़ा जन सैलाब..

नही जाना नही जाना,नीमकाथाना नही जाना के नारे लगे..

हजारों की तादाद में विरोध करने पहुँचे कस्बेवासी व ग्रामीण,पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा..

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी को झुंझुनू जिले से अलग करने के विरोध में गुढ़ागौड़जी के 24 ग्राम पंचायतों का एक साथ जनसमूह उमडकर गुढ़ागौड़जी में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ। झुंझुनू जाने वाली गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के पास मुख्य सड़क पर 1 किलोमीटर तक लोग सड़क पर बैठे हुए थे। सड़क पूरी तरह जाम होने के कारण पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त रास्ते से गाड़ियां निकाली गई। उदयपुरवाटी व गुढ़ागोड़जी के लोगों को झुंझुनू से अलग करने के विरोध में 6 घण्टे से ज्यादा चला।24 ग्राम पंचायतों के जनसमूह के विरोध को देखकर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। गुढ़ागौड़जी को  नीमकाथाना में नही जोड़ा जाए इसलिये कस्बा पूरी तरह बंद रखा गया।ओर कस्बे के व्यापारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए कहा नहीं जाना,नही जाना नीमकाथाना नहीं जाना। क़स्बे में इतने बड़े जनसमूह को देख प्रशासन भी जगह जगह पुलिस के जवान तैनात कर कड़ी सुरक्षा के साथ जाप्ता तैनात रखा।वंही पूर्व विधायक शुभकरण चोधरी सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधन दिया।गुढ़ागौड़जी के निकट के गांवों से महिलाओ ने गुढ़ागौड़जी को झुंझुनु में ही रखने के गीत गाये। वंही गांव के लोगो ने ऊंट गाड़े,टेक्टर,जेसीबी,बोलेरो कार बस सभी प्रकार के वाहनों से काफी संख्या में लोगो की भीड़ विरोधसभा में शामिल हुईं।वक्ताओं ने वर्तमान स्थानीय मंत्री गुढा पर गुढ़ागौड़जी को नीमकाथाना में जोड़ने की सहमति जताने की बात कही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।