बाल मेले का हुआ आयोजन, बच्चो ने बनाये लजीज पकवान

श्रीमाधोपुर। कस्बे के स्टेप बाई स्टेप स्कूल मे गुरुवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत निदेशक महेश सैनी, डॉक्टर माधव सिंह पूर्व भू अभिलेख अधिकारी सुवालाल सैनी, डॉ विनोद गुप्ता सीएससी प्रभारी रींगस,वैज्ञानिक सीताराम सैनी, डॉक्टर चिरंजी लाल सैनी,पूर्व ब्लॉक शिक्षाधिकारी साधूराम सैनी राजू बागवान , सुभाष गढ़वाल, बनवारी लाल सैनी, दिलीप सिंह मुकेश शर्मा,रतन डूडी ने की। मेला आयोजक -महेश सैनी ने बताया कि बाल मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भिन्न-भिन्न पकवानों फास्ट फूड इत्यादि की स्टाल लगाई गई जिनमें पाव-भाजी, छोले-भटूरे, गोल-गप्पे , आलू-टिकिया, खमन, दही-पपड़ी, पनीर चिल्ला, भेलपुरी, इडली-सांभर, आइसक्रीम, बायो-टी समेत एक दर्जन पकवानों की स्टॉले लगाई गई। इस आयोजन से विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने खाना बनाने के हुनर और व्यवसायीकरण की शिक्षा का अच्छा प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोलाराम सैनी, विनायक इंदौरा ,सुरेश ड्राइविंग,सुभाष ,दिनेश सैनी नीरज शर्मा, लक्ष्मीनारायण सैनी, पूनम टेलर, निर्मला सैनी, कमलेश कानोरिया, ममता कुमावत, विमला चौधरी, रोशन सैनी, शबनम बानो ,एकता शर्मा ,संजय सैनी ,ममता वर्मा राजकुमार सैनी, ओम प्रकाश शर्मा ,मुकेश मीणा, प्रमोद , अशोक सैनी जाजोद महावीर सिंगोदिया, डॉ राशि गुप्ता रामकिशन सोलंकी पूरणमल सैनी पुष्कराज कमल सैनी राजू मिस्त्री अशोक मीणा संजय चौधरी स्टेशन मास्टर राजकुमार सैनी अशोक कुमार समेत समस्त स्टाफ गण और अभिभावक गण उपस्थित रहे।