कारों की भीड़ंत, तीन घायल
सुजानगढ़ (नि.सं.)। मेगाहाईवे स्थित गनोड़ा चैराहा पर दो कारों में भीड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक नवरतन बिजारणिया, भागीरथ जाट मौके पर पहुंचे। वहीं 108 के दिनेश सिंह भी मौके पर पहुचे ओर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। घायलों में परी (3) पुत्री अजय माली, शिवकुमार पुत्र मोहनलाल, सरोज पत्नी लालचंद माली निवासी रतनगढ़ के नाम शामिल हैं। सभी स्विफ्ट कार से मंगलपुरा महाराज के जाकर वापस रतनगढ़ की ओर थे। रास्ते में ओवरटेक के वक्त अल्टो कार ने टक्कर मार दी। कार में 5 लोग सवार थे। अल्टो में किसी को चोट नहीं लगी। कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल सतवीर सिंह मौके और हाॅस्पीटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति