ईटाराना में आर्मी (कैम्पस) के जवानो व अधिकारीयों को यातायात के नियमों की दी जानकारी

Feb 10, 2023 - 15:42
 0
ईटाराना में आर्मी (कैम्पस) के जवानो व अधिकारीयों को यातायात के नियमों की दी जानकारी

अलवर। तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि दिनांक 10.02.2023 को हरीराम मीना पुलिस उप अधीक्षक यातायात द्वारा ईटाराना में आर्मी ( कैम्पस) के जवानो व अधिकारीयों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें ईटाराना अलवर के जवानों व अधिकारियो को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये समझाईश की गई कि स्कूटी या मोटरसाईकिल चलाते समय हमेशा उच्च क्वालिटी आईएसआई मार्का हेलमेट लगाना चाहिये व मोटरसाईकिल या स्कुटी पर तीन सवारी नहीं बैठानी चाहिये व ओवर स्पीड में गाडी नहीं चलानी चाहिये । गाडी चलाते समय मोबाईल से बात नहीं करनी चाहिये व इयर फोन का उपयोग नही करना चाहिये। फोर व्हीलर गाडी चलाते समय हमेंशा शीट बेल्ट लगानी चाहिये। रोड क्रॉस करते समय दॉये बॉये देखकर रोड क्रॉस करना चाहिये हमेशा रोड के बॉयी तरफ चलना चाहिये ओवर टेक करते समय हमेशा दाहिने से ओवरटेक करना चाहिये। व नये संशोधित यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। यातायात सम्बन्धित नये नियमों की लिखित बुकलेट वितरित की गई। यातायात नियमों की जानकारी के समय काफी संख्या में आर्मी कैम्पस) के जवान व अधिकारी मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।