मानटाउन थाना की कार्रवाई अवैध लोडेड पिस्टल, तीन कारतूस सहित एक गिरफ्तार

मानटाउन थाना की कार्रवाई अवैध लोडेड पिस्टल, तीन कारतूस सहित एक गिरफ्तार

सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक व्रत शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह  आरपीएस के सुपरविजन थानाधिकारी मानटाउन सुनील कुमार के नेतृत्व में जिला विशेष टीम प्रभारी शैतान सिंह के सहयोग से अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान में हुकुम सिंह एचसी 342 मय टीम द्वारा तहसील रास्ता ठिंगला से राजकुमार मीणा पुत्र रामजीलाल मीणा उम्र 24 साल निवासी बनोटा थाना सूरवाल के कब्जे से एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल तीन कारतूस बरामद कर थाना प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध हथियार व मारपीट के प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है। अवैध हथियारों व कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान जारी है।
 टीम में गठित सदस्य हुकुम सिंह एचसी , सियाराम , इकरार अहमद, विजय कानि ,करण कानी , बनवारी कानी, हरवीर कानी चालक मौजूद रहे।