67 वी ब्लॉक स्तरीय 14 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ अल्फा स्कूल के खिलाडियो ने जीते स्वर्ण पदक 

67 वी ब्लॉक स्तरीय 14 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ अल्फा स्कूल के खिलाडियो ने जीते स्वर्ण पदक 


फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम मातेडा मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित तीन दिवसीय  67 वीं 14 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ । प्रतियोगिता मे 17 टीमो के 200 खिलाडियो ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केसर लाल डबरिया थे ।जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष चंदालाल चौधरी, पूर्व प्रधान देवकरण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य धन्ना लाल नोदल,पूर्व सरपच राजेश निठारवाल रहे । अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक सीताराम चांवला ने की । प्रतियोगिता में सांभर ब्लॉक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में अल्फा स्कूल की टीम ने कबड्डी कुश्ती एवं उंची कूद,लम्बी कुद, तस्तरी व गोला फेक रिले दौड तथा 400 मीटर की दौड़ मे रोहित चौधरी,संदीप चौधरी, अभिषेक डुडी ,यसराज, संदीप,गोला में रोहित, राहुल भील, राहुल कालीरावणा, संदीप बोला, विकास, यसराज, राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीते। उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न एवं पारितोषिक देकर सम्मानित कर बधाई देते हुए विद्यार्थियों को उजजवल भविष्य के लिए शुभ कामनाए दी । विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था निदेशक घीसा लाल कालीरावणा ने शिक्षकों एवं खिलाड़ियों का अभिवादन किया। मंच का संचालन अध्यापक सोहन ऐचरा व भवानी सिह ने किया । वहि भामाशाह लक्ष्मण, कानाराम, झूथाराम जुंझाडिया, मेवाराम भडाना, घीसालाल, रंगलाल रोडीवाल व ग्रामवासियो ने खिलाडियो के लिए अल्पाहार व भोजन, पानी की व्यवस्था की | इस मोके पर शारीरिक शिक्षक अभिषेक कालीरावणा, बशी लाल, रमेश सरावता, कमला डागर, विमला शर्मा, कन्हैया लाल, भंवर गुर्जर, सुधीर शर्मा, लक्ष्मी नारायण, प्रधान कुडी, प्रशान्त कुमार, हरीनारायण यादव सहित ग्रामीण मौजुद थे |