1 जुलाई से 6 बड़े बदलाव लागू: ट्रेन यात्रा महंगी, पैन के लिए आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता

1 जुलाई से 6 बड़े बदलाव लागू: ट्रेन यात्रा महंगी, पैन के लिए आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता

जुलाई की शुरुआत के साथ ही देश में आम जनता से जुड़े छह अहम बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें सबसे बड़ा असर रेल यात्रा पर पड़ेगा, जो अब पहले से महंगी हो गई है। रेलवे ने किराए में मामूली वृद्धि की है, जिसके तहत नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा है। इससे 1000 किलोमीटर की यात्रा पर एसी में 20 रुपए और नॉन एसी में 10 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।

दूसरा बड़ा बदलाव यह है कि अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। तीसरे बदलाव के तहत अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

वहीं, राहत की बात यह है कि 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹58.50 तक की कटौती हुई है। दिल्ली में यह अब ₹1665 और मुंबई में ₹1616.50 में मिलेगा।

इसके अलावा बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े दो और बदलाव भी आज से लागू हुए हैं। ये सभी परिवर्तन आम लोगों की जेब और जीवन पर सीधा असर डालेंगे।