इफको का एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रगतिशील 50 किसानों ने लिया भाग, कम लागत में ज्यादा पैदावार की दी जानकारी, इफको के जिला प्रबंधक सारण ने नैनो यूरिया, डीएपी के बारे में दी जानकारी

Jun 30, 2023 - 16:30
 0
इफको का एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रगतिशील 50 किसानों ने लिया भाग, कम लागत में ज्यादा पैदावार की दी जानकारी, इफको के जिला प्रबंधक सारण ने नैनो यूरिया, डीएपी के बारे में दी जानकारी

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के ग्राम हरदेसर में इफको के द्वारा एक दिवसीय किसान जागरूकता का प्रशिक्षण का आयोजन भानीपुरा समिति के अध्यक्ष सुगननाथ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक सोहनलाल सारण ने किसानों ने कहा कि अब किसानों को खेती करने का ट्रेड को बदलना होगा। तब जाकर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा पायेगा। उन्होंने नैनो यूरिया व डीएपी के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सामान्य डीएपी 1350 रुपये और नैनो डीएपी 600 रुपये यानी हर एक बैग के बराबर नैनो डीएपी खरीदने पर किसानों को 750 रुपये की बचत होगी। सामान्य यूरिया का दाम 267 रुपये प्रति बैग है जबकि नैनो यूरिया लिक्विड का रेट 225 रुपये है। यानी हर एक बैग के बराबर नैनो यूरिया खरीदने पर किसानों को 42 रुपये की बचत होगी। किसानों को जागरूक करने के लिए मौके पर ही कपास फसल में नैनो यूरिया का स्प्रे करवाकर किसानों को जागरूक किया। मुख्य क्षेत्र प्रबंधन इफको सोहनलाल सहारण ने किसानों को भविष्य में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के विशिष्ट लाभ, बुवाई के 40-45 दिन बाद 3-4 मिली प्रति लीटर पानी मात्रा का 65-70 लीटर घोल बारिक फव्वारा से दोपहर बाद पत्तों पर छिड़काव करने की सलाह दी। सिंचित व बारानी सभी फसलों में एक से तीन स्प्रे 15 दिन के अन्तराल पर छिड़काव करने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान कहा कि नैनो के साथ अन्य रसायनों के साथ मिलाकर भी छिड़काव कर सकते है। इसी प्रकार इफकोे एमसी विनोद खेरवा व मुकेश कुमार ने कपास व मूंगफली फ़सल में शानदार पैदावार लेने के लिए किसानों को सागरिका, जल विलेय उर्वरकों, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, जैव उर्वरक का उपयोग लेना चाहिए। उसके बाद किसानों को रिजल्ट आने के बाद पता चल पायेगा। इस मौके पर भानीपुरा समिति व्यवस्थापक कालुराम स्वामी, इलियास खान, मामराज, भंवरलाल, कैलाशचंद, सुरेश कुमार, दीनदयाल सहित 50 प्रगतिशिल किसानों ने भाग लिया। गौरतलाब है कि इफ्फो के द्वारा किसानों को वर्तमान में सबसे ज्यादा जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन विनोद खेरवा व मुकेश कुमार ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।