बीजक पहाड़ी पर 50 हेक्टेयर नगर वन 2 करोड़ की लागत से होगा विकसित
विराटनगर।ग्राम पंचायत खातोलाई में सघन वृक्षारोपण व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कुलदीप धनकड़ के आग्रह पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा द्वारा विराटनगर बीजक पहाड़ी पर 50 हैक्टेयर नगर वन को 02 करोड़ की लागत से विकसित करने एवं नेशनल हाईवे अलवर तिराया पर स्थित संजय वन का पुनरुद्धार करने की घोषणा की। विधायक कुलदीप धनकड़ ने बताया कि बीजक की पहाड़ी व संजय वन का पुन उद्धार होने से फिर से प्रकृति के संरक्षण के लिए तथा जीव जंतुओं के लिए अच्छी व्यवस्थाएं हो पाएंगे एवं पारिस्थितिक तंत्र सुधर पायेगा।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।