33 वर्षीय विमंदित तीन दिन से गायब, दो युवक दिखे बाईक पर ले जाते..

सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर के नलिया बास में रहने वाले 33 वर्षीय विमंदित युवक के गुमशुदा हो जाने का मामला उसके भाई ने कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। बाद में पता चला कि सीसीटीवी में दो युवक गुमशुदा हुए युवक को बाईक पर बैठाकर फाटक की तरफ ले जाते हुए दिखे। हालांकि इस विडियो की पूरी सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगी।
जानकारी के अनुसार वार्ड न. 6, नलिया बास सुजानगढ़ के रहने वाले झूमरमल पुत्र दुर्गादत माली ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा भाई मनोज कुमार, जो मानसिक रूप से कमजोर है, वो गुमशुदा हो गया है। मनोज ने काले रंग की टीशर्ट और काले रंग का पजामा और चप्पल पहन रखी है। परिवादी झूमरमल ने इस मामले में बताया कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जब दूसरे दिन पुलिस की सहायता से नलिया बास के सीसीटीवी देखे गए, तो दो युवक उसमें नजर आये, जो अपनी बाईक पर बैठाकर मनोज को रेलवे स्टेशन की तरफ ले जा रहे हैं। झूमरमल ने आरोप लगाया कि गजानंद और डूंगरमल नामक लड़के मेरे भाई को बाईक पर बिठाकर ले गए और रेलगाड़ी में चढ़ा दिया। चूंकि मेरा भाई मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसे समझ नहीं आता कि कहां पर उतरना है या नहीं, जिसके कारण मेरा परिवार पिछले तीन दिनों से परेशान है। अतः पुलिस व प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द मेरे भाई को सही सलामत बरामद कर परिवारजनों को सौंपा जावे। हालांकि विडियो की सच्चाई की पुष्टि पुलिस की जांच के बाद ही होगी। लेकिन परिजनों को इंतजार है कि उनको मनोज कुमार वापस मिल जावे।
इनका कहना है:
पुलिस मामले में गंभीरता के साथ लगी हुई है। टीम भी हमारी इस मामले मंे भेजी हुई है, जल्दी ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। मुकुट बिहारी मीणा, सीआई कोतवाली थाना, सुजानगढ़