26 साल का  युवा बन गया होटल इंडस्ट्री का सरताज-

Jan 10, 2023 - 15:42
 0
26 साल का  युवा बन गया होटल इंडस्ट्री का सरताज-


सालासर जिस उम्र में हम और आप पढ़ाई खत्म नहीं कर पाते है, उस उम्र में सालासर के निकटवर्ती ग्राम खारिया छोटा के युवा उद्यमी विकास जाखड़ ने अपनी छोटी सी उम्र में होटल इंडस्ट्री का सरताज बन गया है।26 साल के विकास जाखड़ के जयपुर के मानसरोवर व वैशाली नगर सहित जयपुर के भिन्न भिन्न इलाकों सहित गुरूग्राम मे भी अनेक जगह पर होटल इंडस्ट्री का कारोबार ह। होटल इंडस्ट्री के साथ साथ विकास जाखड़ युवाओं के लिए अलग अलग समय पर मोटिवेशन भाषण भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। सालासर व आस पास के युवा जाखड़ को अपना आइडियल मानकर वो भी जयपुर सहित अन्य कई इलाकों मे होटल इंडस्ट्री के कारोबार मे आगे आने लगे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।