24 दिसंबर को दिशा बैठक की तैयारी, जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अलवर। जिला कलक्टर ने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए प्री-दिशा बैठक आयोजित की। उन्होंने 24 दिसंबर को होने वाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक की तैयारियों पर जोर देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को अद्यतन डेटा और विस्तृत रिपोर्ट तैयार रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति और उनके क्रियान्वयन में आई चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी विभागों से प्राप्त डेटा के आधार पर बैठक में प्रस्तुति के लिए विस्तृत पीपीटी तैयार करने को कहा गया। समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, जिला परिषद के सीईओ आर.एस. चौहान और नाबार्ड के डीडीएम प्रदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।