20 विद्यार्थी करेंगे बेसलाईन सर्वे, हुई ट्रेनिंग

Jan 6, 2023 - 15:01
 0
20 विद्यार्थी करेंगे बेसलाईन सर्वे, हुई ट्रेनिंग


सुजानगढ (नि.सं.)। निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में स्थानीय पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के पूर्व मतदाताओं के सामान्य ज्ञान, आचार, व्यवहार आदि के अध्ययन के लिए विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदान बूथों के परिक्षेत्र में बेसलाईन सर्वे राजकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा करवाया जाना है। राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता व ट्रेनर प्रमोद कुमार ने बेसलाईन सर्वे को लेकर समस्त बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश व ट्रेनिंग दी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि कैप प्रगणक (छात्र) एवं कैप सुपरवाइजर (बी.एल.ओ.) को बेसलाइन सर्वे के लिए डाटा संकलन, गुणवता, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बेसलाइन सर्वे के लिए सुजानगढ़ व बीदासर महाविद्यालय के 10-10 छात्रों का चयन किया गया है, जो कैप प्रगणक के रूप में कैप सुपरवाइजर (बी.एल.ओ.) के साथ मिल कर बेसलाइन सर्वे करेंगे। इस दौरान तहसीलदार गोविन्दराम बगड़िया, आईटी विभाग से गौरीशंकर नाई, हरीश शर्मा, हरिशचन्द्र, बिहारीलाल, मनोज शर्मा, रतनलाल प्रजापत, पप्पूराम मीणा सहित अनेक बीएलओ व सर्वेयर छात्र उपस्थित थे।

फोटो न. 4 का कैप्शन: सुजानगढ़-बेसलाईन सर्वे ट्रेनिंग को सम्बोधित करते उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।