टैगोर स्कूल की 2 बसे आपस मे भिड़ी, छात्र छात्राये सहित अध्यापिका को आई चोटे

Feb 20, 2023 - 15:21
 0
टैगोर स्कूल की 2 बसे आपस मे भिड़ी, छात्र छात्राये सहित अध्यापिका को आई चोटे


उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र गुढ़ागौड़जी की टैगोर स्कूल की दो बसें आपस में टकराई। लीला की ढाणी  संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास आपस मे भिड़ी बसे। दोनों बसों में आगे निकलने की मची थी होड। पीछे से आए राहगीरों ने बताया कि फुल स्पीड में थी दोनों बसें। एक दूसरी बस को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा। जब दूसरी बस ओवरटेक करते समय बराबर में आई तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के लिए वापस अपनी साइड में लिया तो दोनों बस आपस में टकरा गई। टकराने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में 11 छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओ को चोटे आई। जिसमे 7 लड़के 2 लडकिया और 2 अध्यापिकाए शामिल थी। जिन्हें तुरंत गुढा सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल के कर्मचारियों को तुरंत सूचना मिलने पर तैयार रहे और बच्चो को अस्पताल पहुंचते ही सभी का तुरंत इलाज शुरू किया गया। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्कूल प्रशासन के साथ भेज दिया गया और एक दो को गंभीर चोटे होने के कारण इलाज चल रहा है। वहीं पर बच्चों के परिजन आरोप लगाते हुए कहा कि हम स्कूल और हॉस्पिटल के तीन चक्कर लगा दिए पर स्कूल प्रशासन बच्चों से मिलने नहीं दे रहा। ओर बस के ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप भी लगाया और स्कूल निदेशक डॉक्टर वीरपाल सिंह से जब परिजन मिले तो बताया कि स्कूल बस कहां एक्सीडेंट हो गई जबकि स्कूल निदेशक को स्कूल बस एक्सीडेंट की खबर तक नहीं। और आपको बता दें कि टैगोर स्कूल की बसें यह पहली बार एक्सीडेंट नहीं हुई है इस संस्था की बसें काफी बार पहले भी एक्सीडेंट होने के बावजूद भी प्रशासन और स्कूल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।